UP TET NOTIFICATION 2024– उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाली शिक्षा पात्रता परीक्षा TET, आपके मन में सवाल होगा UPTET 2024 notification kab aayega इन्हीं सवालों के जवाब तथा उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी टेट परीक्षा 2024 की चर्चा करने वाले हैं इसकी क्या योग्यता होती है, यह परीक्षा क्यों ली जाती है इसकी योग्यता क्या है इन्हीं सवालों पर आज हम जवाब देते हैं ,TET FULL FORM TEACHER ELIGIBILITY TEST कहां जाता है,
UPTET Uttar Pradesh teacher eligibility test कहां जाता है,
प्रारंभिक शिक्षा पात्रता परीक्षा हर वर्ष उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा कराया जाता है 2024 में नए आयोग के बनने के क्रम में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा मैं लेट लेती थी हो रही है जिससे 150000 से 2000000 छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार करना पड़ रहा है आइए इन सभी सवालों के जवाब में हम पूरी जानकारी लेते हैं आखिर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा कब होगी also Read GOVERMENT JOBS|दिल्ली पुलिस में 13 हजार पदों पर भर्ती होगी
UPET किस लिए कराया जाता है?
दोस्तों यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको यूपीटेट के बारे में जानना होगा आखिर यह परीक्षा क्यों कराई जाती है यूपी टेट परीक्षा या टेट परीक्षा शिक्षक बनने की एक प्रारंभिक सीढ़ी होती है इसको पास करने के बाद आप पहली सीढ़ी चल जाते हैं, यदि आप यूपी टेट पास कर लेते हैं उसके बाद एक परीक्षा कराई जाती है जो कि 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और इसमें लगभग हिंदी ,इंग्लिश ,गणित ,विज्ञान ,इतिहास भूगोल सभी बरसों से प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि 150 अंक के होते हैं उसके बाद पास करने के बाद आप एक अध्यापक बन जाते हैं,
UPTET परीक्षा कब कराई जाती है?
शिक्षक पात्रता परीक्षा tet वैसे वर्ष में दो बार कराने का नियम है लेकिन राज्यों की हालत आजकल इस प्रकार हो गई है की वर्ष में एक बार कराने के भी लाले पड़ रहे हैं अलग अलग राज्य में है इस परीक्षा को कराने का जिम्मा अलग-अलग परीक्षा एजेंसी को दिया जाता है ऐसे ही उत्तर प्रदेश में अब तक यह परीक्षा पीएनपी द्वारा कराई जाती थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट यूपी डीएलएड से इसका नोटिफिकेशन रिलीज किया जाता रहा है,
वर्ष 2024 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश शासन एक नए आयोग का गठन कर रहा है जिसमें बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा तथा हायर एजुकेशन मिलकर एक नए आयोग का गठन किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक बयान में कहा है जो भी भर्ती निकाली जाएंगी पर भर्ती नए आयोग द्वारा ही निकाली जाएंगी,
UPTET की क्या योग्यता है?
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की योग्यता की बात करें तो आपके पास b.Ed अथवा d.El.Ed की डिग्री होनी चाहिए इसके साथ-साथ आपके पास ग्रेजुएशन मैं 50% नंबर होने चाहिए यदि आपके 50% नंबर ग्रेजुएशन में नहीं है तो पोस्ट ग्रेजुएशन में आपके 50% नंबर तो अवश्य होनी चाहिए उसके बाद ही आप यूपी टेट की परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे?
यूपी टेट परीक्षा देने से क्या फायदा है|what is the benefit of UPTET exam
Uttar Pradesh शिक्षक पात्रता परीक्षा देने के बाद आप कक्षा 1 से 8 तक के अध्यापक बनने की योग्यता प्राप्त कर लेंगे और आप एक सरकारी अध्यापक बन जाएंगे,
UPTET परीक्षा pattern क्या है?| UPTET syllabus 2024
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा निम्नलिखित प्रकार के विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं,
- 30 नंबर का आपका हिंदी पूछा जाता है 30 प्रसन्न होते हैं,
- 30 नंबर का मनोविज्ञान पूछा जाता है 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- 30 नंबर का संस्कृत पूछा जाता है 30 प्रश्न पूछे जाते हैं
- 30 number ka manovigyan poochha jata hai 30 question hote Hain
- 30 नंबर का गणित होता है.
- 30 नंबर का विज्ञान पूछा जाता है,
- 30 नंबर का पर्यावरण अध्ययन पूछा जाता है,
- 30 नंबर का इसमें उर्दू पूछा जाता है,
Note-भाषा विषय में अंग्रेजी और संस्कृत में से किसी एक विषय का चुनाव करना होता है, अंग्रेजी और संस्कृत के अलावा ऑप्शन उर्दू भी ले सकते हैं
किस प्रकार हम कह सकते हैं इसमें पांच विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 150 प्रशन होते हैं,
दोस्तों उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो स्तर पर ली जाती है जो इस प्रकार है
- पहले स्तर में कक्षा एक से पांच तक के लिए परीक्षा ली जाती है
- दूसरे स्तर की परीक्षा 6 से 8 लेवल के लिए ली जाती है,
कक्षा 6 से 8 के लिए गणित विषय अनिवार्य रूप से नहीं होता है यह कला वर्ग के लिए सामाजिक विषय दिया जाता है बाकी सभी विषय कोई परिवर्तन नहीं होता है , इस परीक्षा के लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है और 150 प्रश्न पूछे जाते हैं अभी तक यह परीक्षा एक ही दिन में पूर्ण हो जाती है पहली मीटिंग में आपकी कक्षा एक से पांच तक के लिए परीक्षा पूर्व कर ली जाती है तथा दूसरी मीटिंग में कक्षा 6 से 8 तक के लिए करा ली जाती है यदि हम भर्ती की बात करें इसमें अधिक पर आते हैं तो अभी तक यह देखा गया है 1 से 5 तक की परीक्षा पास करने वालों के लिए ही भर्ती निकाली गई है,
यूपीटेट में वेतन कितना मिलता है?
Uttar Pradesh shikshaprd Pariksha pass karne Wale pariksharthi बेसिक शिक्षा में अध्यापक बनते हैं इनको अच्छा खासा वेतन दिया जाता है लगभग 35000 से 40000 पर इनका वेतन प्रारंभ होता है और महंगाई भत्ते के अनुसार यह बढ़ता चला जाता है,
UPTET SYLLABUS 2024
यूपी टेट 2024 में सिलेबस निम्नलिखित निम्नलिखित प्रकार से पूछा जाएगा
विषय | Number of question |
हिंदी | 30 |
अंग्रेजी | 30 |
मनोविज्ञान | 30 |
विज्ञान | 30 |
गणित | 30 |
पर्यावरण अध्ययन | 30 |
उर्दू भी 30 नंबर का पूछा जाता है, और संस्कृत भी 30 नंबर का पूछा जाता है
ध्यान देने योग्य बात यह है अंग्रेजी ,संस्कृत तथा उर्दू में से किसी एक विषय को लेना अनिवार्य होता है
UPTET NOTIFICATION 2024
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में आने वाला नोटिफिकेशन फरवरी माह बीतने के बाद भी अभी रिलीज नहीं किया गया है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है तथा सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जुलाई 2024 में ही रिलीज हो पाएगा क्योंकि एक नए आयोग का गठन कर रहा है जो कि अभी तक उसमें सदस्यों का चयन नहीं हो पाया है सदस्यों के चयन होते ही नई भर्ती तथा उत्तर प्रदेश में होने वाली शिक्षा पत्र परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा
शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटेट का नोटिफिकेशन एग्जाम परीक्षा दिन से 2 महीने पहले जारी किया जाएगा अर्थात आपको तैयारी करने के लिए भरपूर टाइम मिलेगा
Official website | click Here |
JOIN Telegram | click Here |