UP Board Exam: परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ी का सिलसिला जारी, यूपी के इस जिले में सबसे ज्यादा मिली गलतियां
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने का सिलसिला लगभग खत्म हो चुका है। हालांकि, परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ी का सिलसिला अभी भी जारी है। UPMSP के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा लगातार चौथी बार स्कूलों को फॉर्म में गलतियां सुधारने का मौका दिया गया है। इस दौरान 1309 विद्यार्थियों के फॉर्म में गड़बड़ियां मिली हैं। सबसे ज्यादा 997 विद्यार्थियों के विषय और 269 के लिंग कोड ही बदल गए।
Also Read This69000 शिक्षक भर्ती से BED बाहर? हाईकोर्ट क्या है सच्चाई BED VS bstc
Also Read ThisDelhi AQI News: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, 9 साल के बाद अचानक AQI पहुंचा 900 पार hu
जौनपुर में सबसे ज्यादा गड़बड़ी
UPMSP के क्षेत्रीय कार्यालयों से 15 जिलों की परीक्षाएं कराई जाती हैं। इनमें जौनपुर जिले में सबसे ज्यादा गड़बड़ी मिली है। यहां के 478 विद्यार्थियों के फॉर्म में गड़बड़ियां मिली हैं। इसके बाद वाराणसी में 300, गाजीपुर में 200, मऊ में 150 और अयोध्या में 100 विद्यार्थियों के फॉर्म में गड़बड़ियां मिली हैं।
गड़बड़ियों की प्रकृति
परीक्षा फॉर्म में मिली गड़बड़ियों की प्रकृति मुख्य रूप से तीन प्रकार की है। पहली प्रकार की गड़बड़ी विषय में परिवर्तन की है। इसमें 997 विद्यार्थियों के विषय बदल गए हैं। दूसरी प्रकार की गड़बड़ी लिंग कोड में परिवर्तन की है। इसमें 269 विद्यार्थियों के लिंग कोड बदल गए हैं। तीसरी प्रकार की गड़बड़ी फोटो में परिवर्तन की है। इसमें 15 विद्यार्थियों के फोटो बदल गए हैं।
गड़बड़ियों के कारण
परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ियों के कई कारण हो सकते हैं। इनमें स्कूलों की लापरवाही, विद्यार्थियों की गलती और कंप्यूटर एजेंसी की गलती शामिल हैं। स्कूलों की लापरवाही के कारण फॉर्म में जानकारी गलत भरी जा सकती है। विद्यार्थी भी फॉर्म भरते समय गलती कर सकते हैं। कंप्यूटर एजेंसी की गलती के कारण भी फॉर्म में गड़बड़ी हो सकती है।
गड़बड़ियों का समाधान
UPMSP ने परीक्षा फॉर्म में मिली गड़बड़ियों को सुधारने के लिए स्कूलों को अंतिम मौका दिया है। 10 दिसंबर तक स्कूलों को गड़बड़ी सुधारने के लिए फॉर्म UPMSP के क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करने होंगे। क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा गड़बड़ी सुधारने के बाद फॉर्म में संशोधन किया जाएगा।
गड़बड़ियों से होने वाली परेशानी
परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ियों से विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो सकती है। विषय बदल जाने से विद्यार्थी को दूसरे विषय की परीक्षा देनी पड़ सकती है या वह उस विषय को छोड़ सकता है। लिंग कोड बदल जाने से छात्राएं छात्रों के केंद्र व छात्रों को छात्राओं केंद्र पर परीक्षा देनी पड़ सकती है। दिव्यांगता कोड बदल जाने से उनका केंद्र दूर चला जा सकता है।
गड़बड़ियों से बचने के उपाय
परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ियों से बचने के लिए स्कूलों और विद्यार्थियों को सावधानी बरतनी चाहिए। स्कूलों को फॉर्म भरते समय सभी जानकारी ध्यान से भरनी चाहिए। विद्यार्थियों को फॉर्म भरते समय अपनी जानकारी दो बार चेक करनी चाहिए।
UPMSP को भी परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। स्कूलों की लापरवाही पर कार्रवाई होनी चाहिए। कंप्यूटर एजेंसी को भी परीक्षा फॉर्म में गड़बड़ी नहीं करने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए।