shikshak Divas per adhyapak ke sath maarpeet|शिक्षक दिवस पर शिक्षक की जान बचाई बच्चियों ने।|Sultanpur case update

Spread the love

 

www.upmsp.org.in

शिक्षक ने अवैध शुल्क लेने से किया मना तब प्रधानाचार्य और कथित उपप्रधानाचार्य ने
कमरे में बंद कर की मारपीट

सुलतानपुर।- यह खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है उत्तर प्रदेश में आए दिन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से जुड़े एडिट माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंधक तथा अध्यापक व प्रधानाचार्य के बीच आपसी झगड़े होते रहते हैं इन झगड़ों का में कारण है सरकार ने यह पूरी अथॉरिटी प्रबंधक को अध्यापकों की जॉइनिंग तथा उनके सैलानी की व्यवस्था में हस्ते मैनेजर का होता है जब तक मैनेजर अध्यापकों के सैलरी पर सिग्नेचर नहीं करता है तब तक सरकार उनको पेमेंट नहीं देती है छोटी-मोटी बातों पर आपस में मैनेजर अध्यापकों पर झगड़ा अत्याचार करते रहते हैं

Sultanpur case update

शिक्षक ने अवैध शुल्क लेने से किया मना तब प्रधानाचार्य और कथित उपप्रधानाचार्य ने
कमरे में बंद कर की मारपीट।
वाकया श्री रामदेव पांडेय इंटर कालेज सरैया, सुल्तानपुर का है प्रधानाचार्य रघुनाथ द्विवेदी, देवेंद्र मिश्रा के साथ प्रधानाचार्य के कक्ष में बैठे थे। सहायक अध्यापक सतीश मिश्रा को अपने कक्ष में बुला कर अतिरिक्त शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया। सतीश मिश्रा ने जब अतिरिक्त शुल्क लेने से मना किया प्रधानाचार्य रघुनाथ द्विवेदी,देवेंद्र मिश्रा ने कमरे बंद कर मार पीट की देवेंद्र ने पिस्टल निकाल कर जान से पर देने की धमकी दी। प्रधानाचार्य कक्ष से जान बचाकर बदहवास हालत में भागते हुए बाहर निकले। बच्चो की भीड़ ने अपने शिक्षक सतीश मिश्रा रोते हुए और चेहरे पर खून लगा देखा तो अक्रोषित होकर प्रधानाचार्य रघुनाथ द्विवेदी,देवेंद्र मिश्रा को पीटने लगे। बच्चों की भीड़ ने शिक्षक की गाड़ियां अतिउत्साह में पलट दी। काफी समय तक बच्चों ने विद्यालय में उत्पात मचाया। पुलिस के आने पर बच्चों को की भीड़ शांत हुई। घायल प्रधानाचार्य और शिक्षक को सीएचसी कादीपुर लाकर इलाज किया गया। अध्यापक सतीश कुमार को कोतवाली में लाकर बैठाया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया की सतीश मिश्रा का व्यक्तित्व अच्छा है। विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे रिकार्डिंग देखी जाय तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगी। प्रश्न यह है की क्या विद्यालय में पिस्टल लाई जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top